हरियाणा राज्य स्तरीय ऑनलाइन प्रतियोगिता जीतिए 18000रु (Win Haryana State Level Online Competition Rs.18000)

Win Haryana State Level Online Competition Rs.18000 रजिस्ट्रेशन की अंतिम तिथि 18 नवंबर 2022

विगत 2 वर्षों की भाँति अंतरराष्ट्रीय गीता महोत्सव के अंतर्गत होने वाली राज्यस्तरीय गीता जयंती प्रश्नोत्तरी 2022 इस वर्ष भी ऑनलाइन होने जा रही है जोकि 1 नवम्बर से 18 नवम्बर तक चलेगी। इस प्रतियोगिता में एक विद्यार्थी/नागरिक अधिकतम 18000 रुपये तक की धनराशि पुरस्कार स्वरूप प्राप्त कर सकता है तथा प्रतिभागिता करने वाले प्रत्येक विद्यार्थी/नागरिक को प्रमाण-पत्र भी प्रदान किया जाएगा। इस प्रतियोगिता के लिए ऑनलाइन पंजीकरण शुरू हो चुका है। अतः आप सभी से निवेदन है कि इसमें अपने जिले/खण्ड/विद्यालय/कक्षा से अधिकाधिक पंजीकरण करवाकर श्रीमद्भागवत गीता के प्रचार-प्रसार में पावन योगदान देकर पुण्य के भागी बनें।

निवेदक – सुनील पौलस्त्य (हिंदी प्रवक्ता)

1st (मंगलवार) से 18th नवंबर (Win Haryana State Level Online Competition Rs.18000)

Participants Category (Win Haryana State Level Online Competition Rs.18000)


A) Student
B) Public

यह भी पढ़ें- ख़ास खबरें : अपणे हरियाणा प्रदेश की मुख्य हैडलाइंस (Haryana News Political News)

Cash Prizes / Certificate: Win Haryana State Level Online Competition Rs.18000


A) हर रोज 1000-1000 रुपए के दस ईनाम
B) क्विज के समापन पर लाखों रूपए के ईनाम
C) मोटिवेटर्स को भी आकर्षक ईनाम राशि
D) किसी भी जिले, राज्य या देश के नागरिक, विद्यार्थी व उनके माता-पिता कोई भी इसमें भाग ले सकते हैं।

विशेष (Win Haryana State Level Online Competition Rs.18000)

  1. आपके Registration के समय जो OTP आएगा वो आपका पासवर्ड रहेगा तथा आपका फोन न. आपका लॉगिन आईडी रहेगा।
  2. Registration करते समय Referral/Motivator Contact Number में Motivator का मोबाइल नंबर 8295800244 भरें
  3. प्रतिदिन 5 वैकल्पिक प्रश्न पूछे जाएँगे जिनका उत्तर आपको देना होगा ।
  4. यह प्रतियोगिता भगवदद्गीता के प्रति रुचि उत्पन्न करने व जागरुकता फैलाने के उद्देश्य से आयोजित की जा रही है। स्वयं भी भाग लें और अन्य को भी प्रेरित करें।