भाजपा के बाद दीपेंद्र हुड्डा कूदे मूर्खता के मैदान में (Haryana Panchayat Election Results)

Haryana Panchayat Election Results

(Haryana Panchayat Election Results) कल यानी 27 नवंबर 2022 को पंचायतों एवं जिला परिषदों के चुनाव का परिणाम आया था। पंचायत चुनाव और जिला परिषद के चुनाव तीन चरणों में हुए और पंचायतों का परिणाम हर चरण के साथ आता गया, परंतु जिला परिषद का नतीजा कल ही आया है। (Haryana Panchayat Election Results) ऱाज्य चुनाव आयुक्त धनपत सिंह ने कहा कि हरियाणा में शांतिपूर्ण तरीके से सम्पन्न हुई पंचायत समितियों व जिला परिषदों सदस्यों के चुनाव के लिये वोटों की गिनती हुई। प्रदेशभर में सभी 143 पंचायत समितियों और 22 जिला परिषदों के सदस्यों के चुनाव के नतीजे घोषित हो गए हैं।

भाजपा के दावे पर जनता हंसी (Haryana Panchayat Election Results)

कल जैसे-जैसे जिला परिषद के चुनाव परिणाम आ रहे थे कि जनता फेसबुक पर भाजपा के नेताओं को ट्रोल कर रही थी, खासकर कुरुक्षेत्र से सांसद नायब सैनी के धर्मपत्नी की हार करारी हार पर चुटकी ले रहे थे। क्योंकि उनकी पत्नी चौथे स्थान पर रही। ऐसे में भाजपा ने अपनी इज्जत बचाने के लिए आज एक अजीबोगरीब फैक्ट जारी किए, जिन्हें पढ़कर जनता की हंसी नहीं थम रही है। भाजपा ने 102 प्रत्याशी सीधे सिंबल पर उतारे थे, जिनमें से केवल 22 ही जीत पाए हैं, जबकि भाजपा दावा 300 का कर रही है। ऐसा आत्मविश्वास आखिर लाते कहां से हैं। एक यूजर ने तो लिखा है कि-आखिर कहां से आते हैं ये लोग, दूसरे ने लिखा- कौन-सा नशा करते हैं। प्रदेश मीडिया एवं सोशल मीडिया प्रमुख संजय शर्मा ने कहा कि 412 में से कुल 300 भाजपा के प्रत्याक्षी, समर्थित और सहयोगी जीत कर आये हैं।

भाजपा के बाद कांग्रेस के दीपेंद्र हुड्डा कूदे मूर्खता के मैदान में (Haryana Panchayat Election Results)

प्रदेश मीडिया एवं सोशल मीडिया प्रमुख संजय शर्मा ने कहा कि 412 में से कुल 300 भाजपा के प्रत्याक्षी, समर्थित और सहयोगी जीत कर आये हैं। भाजपा के बड़बोलेपन के बाद कांग्रेस के दीपेंद्र हुड्डा ने आत्मघाती पोस्ट लगाई है, जिसे केवल मूर्खता ही कहा जा सकता है। दीपेंद्र सिंह हुड्डा ने ट्वीट करते हुए लिखा है कि-जिला परिषद नतीजों में फिर BJP-JJP को झटका। 87% हरियाणवियों ने निर्दलीय व कांग्रेस समर्थित उम्मीदवारों को वोट दी, BJP 5% वोट, INLD व AAP को 3% वोट, BSP 2%! हम ये चुनाव सिम्बल पर नही लड़ते लेकिन सिम्बल पर लड़ रही पार्टियों को लोगों ने नकार के फिर संकेत दिया की भविष्य कांग्रेस का! (Haryana Panchayat Election Results)

कांग्रेस के नेता दीपेंद्र हुड्डा का गणित भी काफी कमजोर है। आप को 294424 में 3% बता रहे हैं और इनेलो को 279691 में 3:1%, यह कैसा प्रतिशत निकाला है?

7 जिलों की 102 में से 22 जिला पार्षद भाजपा (Haryana Panchayat Election Results) के जीते हैं तो मतलब साफ है कि भाजपा की जीत का आंकड़ा एक चौथाई भी नहीं है। दीपेंद्र हुड्डा द्वारा आजाद जिला पार्षदों को लेकर कांग्रेस पार्टी होने का जो दावा किया जा रहा है, ये सीधे तौर पर आत्मघाती कदम है, क्योंकि भाजपा की सरकार होने के कारण आजाद जिला पार्षद सरकार के साथ जाएंगे और भाजपा के चैयरमैन बनाने में मदद करेंगे। जबकि दीपेंद्र हुड्डा के दावे के अनुसार तो सारे चैयरमैन कांग्रेस के बनने चाहिएं। अगर भाजपा 20 चैयरमैन बना गई तो इसका मतलब कांग्रेस में बहुत बड़ी टूट हो जाएगी। क्या तब दीपेंद्र हुड्डा इसे पूर्व सीएम भूपेंद्र हुड्डा, खुद का एवं कांग्रेस का फेलियर मानेंगे। सोशल मीडिया के दौर में फर्जी दावे करने से पहले दस बार विचार कर लेना चाहिए। आगे चलकर दीपेंद्र हुड्डा के लिए दावा फजीहत का कारण बन सकता है। क्योंकि दीपेंद्र हुड्डा की सोशल मीडिया टीम ने लिखा है कि -“लगभग 370 सीटों पर निर्दलीय और कांग्रेस समर्थित उम्मीदवारों ने जीत दर्ज की है। क्योंकि अपने समर्थित उम्मीदवारों को बिना सिंबल के चुनाव लड़वाने का फैसला सिर्फ कांग्रेस ने लिया था।” ऐसे में कांग्रेस और पिता-पुत्र के लिए अब यह नई चुनौती बन गई है कि वो समर्थकों को भाजपा के पाले में जाने से कैसे रोकेंगे। दूसरी तरफ जिस पार्टी ने चुनाव सिंबल पर लड़ने की हिम्मत नहीं दिखाई, उसे चुप ही रहना चाहिए। क्योंकि वो मैदान से पहले ही बाग चुकी थी।

दरअसल इस (Haryana Panchayat Election Results) चुनाव में लोगों ने सभी पार्टियों को रिजेक्ट किया है और आपसी भाईचारे के उम्मीदवारों को जीताया है। हर पार्टी सरकार होने का फायदा उठा कर अपने चैयरमैन बनाती आई हैं। भाजपा भी वैसा ही करेगी। जिस भाजपा के सांसद नायब सैनी अपनी पत्नी को जीता नहीं पाए वो तीन-चौथाई जीत का हास्यस्पद दावा कर रहे हैं। उनके साथ मूर्खता के मैदान में दीपेंद्र हुड्डा भी कूद गए। अब अगर आजाद पार्षद कांग्रेस के हैं तो क्या उन्हें भाजपा के पाले में जाने से पिता-पुत्र रोक पाएंगे।

पीतल नगरी रेवाड़ी से जुड़ी परीक्षा उपयोगी जानकारीउद्योग नगरी फरीदाबाद से जुड़ी परीक्षा उपयोगी जानकारी
बुनकर नगरी पानीपत से जुड़ी परीक्षा उपयोगी जानकारीएजुकेशन सिटी सोनीपत
छोटूराम ने जब जिन्ना को पंजाब से बाहर भगायापिंक सिटी फतेहाबाद से जुड़ी परीक्षा उपयोगी जानकारी
धर्मनगरी कुरुक्षेत्र से जुड़ी परीक्षा उपयोगी जानकारीपॉपुलर के पेड़ों के हब यमुनानगर से जुड़ी परीक्षा उपयोगी जानकारी