JJP Bhiwani Rally से जुड़ी खबर ने उड़ाई जेजेपी और दुष्यंत चौटाला की नींद!

JJP Bhiwani Rally सफल या असफल!

आज सुबह से एक अखबार की कटिंग सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है, जिसमें दावा किया जा रहा है कि जननायक जनता पार्टी की भिवानी रैली फ्लॉप हुई है और दुष्यंत चौटाला रैली में मायूस नजर आ रहे थे। JJP Bhiwani Rally, jannayak janta party, dushyant chautala, 2022 jan samman rally, इस अखबार का शीर्षक और पूरी खबर पढ़ें

जेजेपी की भिवानी रैली हुई फ्लॉप, बेबस नजर आए दुष्यंत (JJP Bhiwani Rally)


बुढ़ापा पेंशन पर गठबंधन तोड़ने के दावे की खुली पोल (JJP Bhiwani Rally)

यह भी पढ़ें- Manohar Lal : जानिए मनोहर लाल की जगह हरियाणा में कौन बनेगा सीएम?

भिवानी जिला परिषद का वार्ड वाइज रिजल्ट 2022 (Bhiwani Zila Parishad)
अंबाला जिला परिषद का वार्ड वाइज रिजल्ट 2022 (Ambala Zila Parishad)
सिरसा जिला परिषद का वार्ड वाइज रिजल्ट 2022 (Sirsa Zila Parishad)
चरखी दादरी जिला परिषद का वार्ड वाइज रिजल्ट 2022 (Charkhi Dadri Zila Parishad)
फरीदाबाद जिला परिषद का वार्ड वाइज रिजल्ट 2022 (Faridabad Zila Parishad)
फतेहाबाद जिला परिषद का वार्ड वाइज रिजल्ट 2022 (Fatehabad Zila Parishad)
हिसार जिला परिषद का वार्ड वाइज रिजल्ट 2022 (Hisar Zila Parishad)
महेंद्रगढ़ जिला परिषद का वार्ड वाइज रिजल्ट 2022 (Mahendragarh Zila Parishad)
जींद जिला परिषद का वार्ड वाइज रिजल्ट 2022 (Jind Zila Parishad)
Kaithal Zila Parishad : देखिए कैथल जिला परिषद का वार्ड वाइज रिजल्ट 2022
Karnal Zila Parishad : करनाल जिला परिषद का वार्ड वाइज रिजल्ट 2022


जननायक जनता पार्टी ने आज भिवानी में अपने स्थापना दिवस पर जन-सम्मान दिवस रैली का आयोजन किया। रैली को लेकर जितने बड़े दावे डिप्टी सीएम और जेजेपी नेताओं द्वारा किए जा रहे थे, उन दावों की आज की तस्वीरों ने पोल खोल कर रख दी। हालांकि पार्टी को झज्जर की फ्लॉप हुई रैली के बाद अपने जनाधार खोने का अहसास पहले से ही था। इसी कारण इस बार भीड़ कम होने पर भी अधिक दिखे, इसके लिए 20 हजार कुर्सियों की व्यवस्था की गई थी।
सरकारी मशीनरी के दुरूपयोग के बावजूद नई जुटा पाई जेजेपी भीड़ (JJP Bhiwani Rally)
जेजेपी की तरफ से भिवानी रैली को लेकर जितने बड़े दावे किए जा रहे थे, उन दावों की पोल रैली में खाली पड़ी कुर्सियों ने खोल दी। डिप्टी सीएम ने सरकारी का मशीनरी का जमकर दुरूपयोग किया और ज्यादा से ज्यादा भीड़ जुटाने के लिए अपने महकमों के कर्मचारियों को आने पर भी मजबूर किया। परंतु आमजन रैली को लेकर उदासीन था, इसलिए रैली में न जोश था और न किसी प्रकार का उत्साह नजर आया। सरकारी मशीनरी के जमकर दुरूपयोग के बावजूद रैली पूरी तरफ फीकी और फ्लॉप ही रही। jannayak janta party, dushyant chautala, 2022 jan samman rally,
बड़ी घोषणा के दावों की भी खुली पोल (JJP Bhiwani Rally)
जननायक जनता पार्टी द्वारा भिवानी रैली को लेकर बड़े दावे किए जा रहे थे। यहां तक कहां जा रहा था कि बुढ़ापा पेंशन को लेकर जेजेपी बीजेपी को सीधी चुनौती दे सकती है और अगर भाजपा 5100रु पेंशन नहीं करती है तो जेजेपी गठबंधन तोड़ने की घोषणा मंच से ही कर सकती है। परंतु जितने बड़बोलेपन से प्रचार किया जा रहा था, रैली में उसके ठीक विपरीत हुआ। केंद्र और राज्य सरकार के गुणगान के अलावा न कोई विजन था और न ही भविष्य की राजनीति को लेकर स्पष्टता।
बिना विजन और बिना स्पष्टता के गाल बजाते नजर आए डिप्टी सीएम (JJP Bhiwani Rally)
भिवानी रैली में संबोधन करते हुए डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला पहली बार पूरी बेबस नजर आए और उनकी भाषा में न तेवर नजर आ रहे थे। उनके पूरे भाषण में न कोई विजन था और न ही स्पष्टता। बस गठबंधन में पड़े रहने को अभिशप्त नजर आए। भाजपा को पानी पीकर कोसने वाले दुष्यंत भाजपा की केंद्र व राज्य सरकार के कामों को लेकर कसीदे पढ़ते नजर आए। कुल मिलाकर कह सकते हैं कि डिप्टी सीएम दुष्यंत रैली में केवल गाल बजाकर रह गए।
पीएम मोदी ने किया रैली में आने से साफ मना (JJP Bhiwani Rally)
देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को अपनी भिवानी रैली में बुलाने को लेकर जितने बड़े दावे किए जा रहे थे, वो सभी धरे रह गए। दरअसल डिप्टी सीएम दुष्यंत के निमंत्रण को पीएम मोदी ने सिरे से खारिज कर दिया। उन्होंने जेजेपी की रैली में आने से साफ इंकार कर दिया।
फ्लॉप हुई रैली को पैसे से सफल बनाने का प्रयास (JJP Bhiwani Rally)
भिवानी में जेजेपी की रैली पूरी फ्लॉप हुई है। फ्लॉप रैली को सफल दिखाने के लिए विशेष तकनीक के माध्यम से फोटो खींचवाए जा रहे हैं, ताकि बहुत भीड़ दिखे और पैसे के बलबूते रैली को सफल दिखाने का खेल खेला जा रहा है। पैसे के बलबूते प्रदेश की जनता की आंखों में धूल झोंकने का प्रयास किया जा रहा है। jannayak janta party, dushyant chautala, 2022 jan samman rally,
जनता जेजेपी के फरेब को समझ चुकी है (JJP Bhiwani Rally)
प्रदेश की जनता 2019 के चुनाव में जरूर जेजेपी के खोखले वादों में धोखा खा गई हो परंतु किसान आंदोलन के समय जेजेपी का सत्ता से पिस्सू की तरह चिपके रहना ग्रामीण मतदाताओं के अंदर टीस बनाए हुए हैं। वहीं जेजेपी के महकमों में भ्रष्टाचार का बोलबाला है, जिससे आमजन आए दिन परेशानी का सामना करता है। ऐसे में जनता जेजेपी के फरेब को समझ चुकी है।
बीजेपी का मोहरा है दुष्यंत चौटाला (JJP Bhiwani Rally)
रैली में एक बुजुर्ग से बात की तो उन्होंने कहा कि “हम आज की रैली में इस उम्मीद से आए थे कि रैली में दुष्यंत बीजेपी से गठबंधन तोड़ने की घोषणा करेगा। परंतु ऐसा कुछ नहीं हुआ। बल्कि ये तो भाजपा के साथ रहकर सत्ता की मलाई चाटने में मस्त है। अगर आज गठबंधन तोड़ने की घोषणा कर देता तो हम एक बार फिर मौका दे देते, परंतु अब ये विश्वास के लायक नहीं रहा है। जेजेपी को वोट देकर बीजेपी को वोट देना है और हम अपनी वोट किसी भी हालत में खऱाब नहीं करेंगे।”

दरअसल रैली सफल रही या असफल, इसको लेकर सभी की अपनी-अपनी राय हैं।