11 जुलाई को बीजेपी हाईकमान करेगा हरियाणा में फेरबदल! BJP Big Change in Haryana

हरियाणा में फेरबदल की सुगबुगाहट के साथ चर्चाओं का बाजार हुआ गर्म!

राजनीति में बदलाव से पहले की चर्चाओं की अपनी राजनीति एवं गुणा गणित होते हैं। ये चर्चाएं ही हैं जो राजनीति को नीरस नहीं होने देती और कयास इसे जीवंत बनाए रखते हैं। (BJP Big Change in Haryana)

बीजेपी हाईकमान के पास हैं तीन प्लान (हरियाणा में फेरबदल) (BJP Big Change in Haryana)

बताया जा रहा है कि हरियाणा में बीजेपी हाईकमान के पास तीन तरह के प्लान है। अब हाईकमान इनमें से किस पर अमल करता है यह भविष्य के गर्भ में है। हो सकता है प्रदेश में बीजेपी के घटते जनाधार को देखते हुए हाईकमान तीनों प्लान पर एक साथ अमल कर दे।

पहला प्लान- जेजपी के साथ तोड़ सकती है गठबंधन (हरियाणा में फेरबदल) (BJP Big Change in Haryana)

आपको बता दें कि इन तीन प्लान में पहला प्लान यह है कि जेजेपी से गठबन्धन तोड़ दिया जाए। हालांकि गठबन्धन टूटने की चर्चा पहले दिन से चल रही है और पिछले दिनों बीजेपी एवं जेजेपी नेताओं के सुर भी बदले हुए नजर आ रहे हैं। ऐसे में गठबन्धन टूटने पर किसी को हैरानी नहीं होगी। बल्कि बीजेपी के कुछ नेताओं एवं समस्त कार्यकर्ताओं में तो खुशी की लहर दौड़ जाएगी। वहीं जेजेपी नेताओं एवं कार्यकर्ताओं का मनोबल पूरी तरह टूट जाएगी। पूरी संभावना है कि जेजेपी नेता बगावती हो जाएंगे। वो अपने लिए फायदेमंद पार्टी की तलाश में जुट जाएंगे।

हरियाणा विधानसभा (Haryana Assembly Election)1967 से लेकर 2019 तक चुनाव परिणाम
1967 की विधानसभा का इतिहास1968 की विधानसभा का इतिहास
1972 की विधानसभा का इतिहास1977 की विधानसभा का इतिहास
1982 की विधानसभा का इतिहास1987 की विधानसभा का इतिहास
1991 की विधानसभा का इतिहास1996 की विधानसभा का इतिहास
2000 की विधानसभा का इतिहास2005 की विधानसभा का इतिहास
2009 की विधानसभा का इतिहास2014 की विधानसभा का इतिहास
2019 की विधानसभा का इतिहासआदमपुर उपचुनाव का गाम वाइज नतीजा

दूसरा प्लान- प्रदेश अध्यक्ष को बदला जाएगा और मंत्रिमंडल में होगा विस्तार (हरियाणा में फेरबदल)

बीजेपी हाईकमान अगर गठबन्धन तोड़ता है तो मंत्रिमंडल विस्तार करना आवश्यक हो जाएगा, क्योंकि डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला, अनूप धानक एवं देवेंद्र बबली जेजेपी कोटे से मंत्री बने हुए हैं। इनकी जगह दूसरे मंत्री बनाए जाएंगे। ऐसे में किसकी लॉटरी लगेगी, यह कह पाना अभी सम्भव नहीं है परंतु पानीपत ग्रामीण से बीजेपी विधायक महिपाल ढांडा, आदमपुर से विधायक भव्य बिश्नोई आदि के नाम चले हुए हैं, वहीं कुछ निर्दलीय विधायकों की किस्मत जाग सकती है। (BJP Big Change in Haryana)

दूसरी तरफ केंद्र में भी मंत्रिमंडल में बदलाव होने हैं। ऐसे में फरीदाबाद से सांसद कृष्णपाल गुज्जर को मंत्रिमंडल से हटाया जा सकता है, उनकी जगह चौधरी बीरेंद्र सिंह के लड़के एवं हिसार से सांसद बृजेन्द्र सिंह एवं रोहतक से सांसद अरविंद शर्मा का दांव लग सकता है।

अगर कृष्णपाल गुज्जर से मंत्रिमंडल छीना जाता है तो उन्हें हरियाणा बीजेपी के प्रदेश की बागडौर सौंपी जा सकती है। ऐसे में ओमप्रकाश धनखड़ को कहां एडजस्ट किया जाएगा, यह कहना मुश्किल है।

तीसरा प्लान- सीएम खट्टर को बदल सकता है हाईकमान

बीजेपी नेताओं, संगठन एवं कार्यकर्ताओं की तरफ से सबसे बड़ी मांग यह है कि प्रदेश में तीसरी बार बीजेपी की सरकार बनानी है तो सीएम मनोहर लाल को तुरंत बदल देना चाहिए। अपनी कुर्सी बचाने के लिए सीएम केंद्र में रोहतक के सांसद अरविंद शर्मा को मंत्री बनवा सकते हैं। इसी उम्मीद में अरविंद शर्मा अपने धुर विरोधी एवं सीएम के खास मनीष ग्रोवर को हलवा खिलाने से भी गुरेज नहीं कर रहे हैं। (BJP Big Change in Haryana)

देखते हैं बीजेपी हाईकमान किस प्लान को अमलीजामा पहनाता है या इस बार भी ये चर्चाएं मात्र रह जाएंगी। पर यह कहने में कोई हर्ज नहीं है कि हरियाणा के नेताओं ने अपनी-अपनी गोटियां बैठानी जरूर शुरू की हुई हैं।

ऐसे में सवाल यही है कि आखिर बीजेपी हाईकमान सीएम मनोहर लाल की जगह किसे सीएम बना सकती है। बीजेपी सूत्रों के हवाले से खबर है कि किसी ओबीसी या ब्राह्मण नेता की लॉटरी लग सकती है और डिप्टी सीएम की बीजेपी के किसी जाट नेताओं को चौधर मिल सकती है।