हरियाणा CET Exam सिलेबस और पेपर पैटर्न 2022 (Haryana CET Exam Syllabus Paper Pattern 2022)

Haryana CET Exam Syllabus Paper Pattern 2022

Haryana CET Exam Syllabus Paper Pattern 2022 News Update : हरियाणा में ग्रुप-सी के पदों की भर्ती के लिए होने वाली कॉमन पात्रता परीक्षा (सीईटी) 5 और 6 नवंबर, 2022 को आयोजित की जाएगी, जिसका संचालन नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (एनटीए) द्वारा किया जाएगा। इस परीक्षा के लिए 11,36,874 अभ्यर्थियों ने अपना पंजीकरण करवाया है। सीईटी परीक्षा के लिए चंडीगढ़ समेत प्रदेश के 17 जिलों में परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं। परीक्षा सुबह और शाम दो शिफ्टों में आयोजित की जाएगी। इस प्रकार, एक शिफ्ट में 3 लाख से कम बच्चे परीक्षा देने आएंगे। 7 नवंबर को रिजर्व डे रखा गया है।


Combined Eligibility Test CET News Updates

हरियाणा में तृतीय श्रेणी (ग्रुप-सी) के 26 हजार पदों की भर्ती के लिए 5 और 6 November 2022 को होने वाली संयुक्त पात्रता परीक्षा (Combined Eligibility Test CET) में परीक्षार्थियों को पांचवां विकल्प भरने के लिए 5 मिनट अलग से दिए जाएंगे। CET परीक्षा में कुल 100 प्रश्न पूछे जाएंगे, जिनके लिए 100 मिनट का समय परीक्षार्थियों को दिया जाएगा। इस प्रकार CET परीक्षा का कुल समय 105 मिनट होगा।

जिला वाइज परीक्षा और परीक्षार्थियों की संख्या

46218 अम्बाला

122587 भिवानी

11648 चंडीगढ़

78126 फरीदाबाद

57120 फतेहाबाद

110300 गुड़गांव
89099 हिसार

89680 कैथल
72472 करनाल

88551 करुक्षेत्र

42700 महेंद्रगढ़

32682 पलवल

1317 पंचकूला

62250 पानीपत

77421 रेवाड़ी

52181 सिरसा

60777 सोनीपत

26389 यमुनानगर

परीक्षा के संचालकों ने की बैठक

मुख्य सचिव संजीव कौशल, हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग के अध्यक्ष भोपाल सिंह खदरी, परिवहन विभाग के प्रधान सचिव नवदीप विर्क ने बैठक की। बैठक में निर्णय लिया गया कि दिव्यंगों एवं महिलाओं को मिलेंगे नजदीक के सेंटर, प्रयास रहेगा कि गृह जिले में ही मिल सके सेंटर।

दो शिफ्टों में CET की परीक्षा

CET परीक्षा दो शिफ्टों में होगी। सुबह परीक्षा का समय 10 से 11:45 बजे तक होगा। इस शिफ्ट के लिए रिपोर्टिंग टाइम सुबह 8:30 बजे होगा। इसी प्रकार शाम की शिफ्ट का समय तीन से 4:45 बजे तक होगा। इस शिफ्ट के लिए रिपोर्टिंग टाइम दोपहर 1:30 बजे होगा।

बैंक में रखे जायेगें पेपर

हरियाणा में पेपर लीक के बढ़ते मामलों को देखते हुए इस बार मानक संचालन प्रक्रियाओं (एसओपी) के अनुसार प्रश्नपत्र बैंक में रखेंगे। इसके लिए उपायुक्त व पुलिस अधीक्षक एनटीए से समन्वय स्थापित कर प्रश्नपत्र को लाने व ले-जाने के दौरान पुख्ता सुरक्षा व्यवस्था सुनिश्चित करेंगे।

चंडीगढ़ सहित 17 जिलों में होगी CET परीक्षा

चंडीगढ़ समेत प्रदेश के 17 जिलों में परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं। हरियाणा के 17 जिलों और चंडीगढ़ में कुल 1262 परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं। झज्जर, रोहतक, नूंह, चरखी दादरी, जींद में परीक्षा केंद्र नहीं बनाए गए हैं।

Haryana CET Exam Syllabus Paper Pattern 2022 News Update : नया नियम

CET परीक्षा को नकल रहित बनाने और इसके सफल संचालन हेतू बड़ा बदलाव किया गया है। CET परीक्षा में प्रश्न के उत्तर में 4 विकल्पों के अलावा 5वां विकल्प भी जोड़ा गया है। इस 5वां विकल्प में नॉट-अटेम्पटिड लिखा होगा। यदि कोई अभ्यर्थी उत्तर के 4 विकल्प नहीं भरता है, तो उसे 5वां विकल्प भरना होगा। कोई भी अभ्यर्थी उत्तर खाली नहीं छोड़ सकता है, उसे 5वां विकल्प भरना ही होगा। CET में नेगेटिव मार्किंग नहीं होगी। परंतु, कोई अभ्यर्थी यदि अनिवार्य किए गए 5वें विकल्प को नहीं भरता है तो उसके द्वारा छोड़े गए प्रत्येक प्रश्न के लिए 0.95 नंबर काटे जाएंगे। 

Haryana CET Exam Pattern 2022

General Awareness, Reasoning, English, Science, Maths, Hindi, Computer- 70

Haryana General Knowledge-30

Total-100

Haryana CET Syllabus: General Awareness

(Haryana CET Exam Syllabus Paper Pattern 2022)


Current Affairs
History
Geography
Polity
Economy
Abbreviations and full forms
Important days and dates
Books and authors
Awards and honors
Art and Culture
Sports
Science and Technology

Haryana CET Syllabus for Reasoning

(Haryana CET Exam Syllabus Paper Pattern 2022)


Coding decoding
Relationships
Ranking
Similarities and differences
Odd one out
Syllogism
Direction
Clock and calendar
Verbal Reasoning
Non-verbal Reasoning
Puzzles

Haryana CET Syllabus: Haryana GK

(Haryana CET Exam Syllabus Paper Pattern 2022)


History
Geography
Culture
Appointments
Policies
Awards
Places of historical importance in Haryana

Haryana CET Syllabus for Maths

(Haryana CET Exam Syllabus Paper Pattern 2022)


Simplification
Number System
Ratio and Proportion
Profit and Loss
Percentage
Average
Discount
Simple and Compound Interest
Time and Distance
Time and Work
Data Interpretation

Haryana CET Syllabus: General Science

(Haryana CET Exam Syllabus Paper Pattern 2022)


Physics
Chemistry
Biology
Human Anatomy
Plant Anatomy
Life Science
Technology and Innovations

Haryana CET Syllabus for English

Idioms and phrases
Fill in the blanks
One word substitution
Antonyms and Synonyms
Spelling Correction
Sentence Rearrangement
Tenses
Comprehension
Grammar

Haryana CET Syllabus: Computer


History of Computer
Basics of Computer
Hardware and Software
Input Output devices
MS Office
Internet
Networking
Shortcut Keys